सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर 2, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Me bhi jawan tu bhi jawan

मै भी जवां, तू भी जवां,  दिल की धड़कन हो जाएं रवा।  तू मेरे करीब में तेरे करीब ,  हो जाए ना कोई ख़ता। एक दिल तेरा, एक दिल मेरा, आ हो जाए एक दूजे में फना। लब हो प्यास से भरे, आंखें हो नशे में , दिल हो बहका हुआ सा जरा। रात हो सर्द, हवा हो नम, आ हो जाए बेकाबू जरा। खूबसूरत है समा , मन है महका सा, आ कर ले कुछ सितम जरा। बस आज की रात है,........ फिर ना होगा ये आलम दुबारा,    आ कर ले प्यार अधूरा। 

तुम्हारी मोहब्बत में

हम तुम्हारी मोहब्बत में क्या से क्या हो गए,  बदलना चाहा खुद को, लेकिन तुम ही बदल गए।  इतनी दुआ कि तुम्हारी ख़ातिर, मंदिर मस्जिद  मे जाकर , सब कबुल हुयी। मगर तुम्हारी दुआ किसी और के लिए कबुल हुई l हम सारी उम्र अपना कहते कहते ना थके, मगर तुमने तो पराया भी ना कहां। तुम्हारे लबों पे मुस्कुराहट के लिए , अपना नुकसान करते रहे कभी किसी और का ना होने दिया खुद को, तुम्हारे लिए। परवाह रहती थी हर वक़्त जिसकी मुझे , वो  किसी और की परवाह करने लगे। वक्त  बे वक्त बिना सोचे तुम्हारी तकलीफों  को अपनाया , अंजाम की परवाह किये बिना तुम्हारे साथ तक चले , l जब कभी रूठा तू तो मनाने दौड़े चले आते, तुमने बुलाया और हम चले आते। तुम्हारे लिए किया खुद का ठहराव आज तक यूं जुबा से आज तक कुछ कह भी ना पाये। तुम्हारे हर दर्द में मसगुल होकर अपना समझा, मगर हमारे दर्द को तुने क्यूं न समझा l तकलीफ होती है बहुत ,जब तू रुसवा होता है हर बार गलती मान झुक जाता हूं हमेशा l मगर तुमको एहसास किसी बात का भी नहीं होता। कभी कभी लगता है ,हम गलत करते है, लेकिन मोहब...