सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर 30, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Mere desh ke naam khat....

  Mere desh ke naam khat देश कहूं, मुल्क कहूं या कहूं वतन तुझे, परिवार कहूं , माँ कहूं, या कहूं जान तुझे,  तू सब मे है या सब तुझ में l ना तू जुदा है इंसान से, ना इंसान जुदा है तुझ से l है नाम माटी मगर माटी हैं सबका तोहफा  मेरे देश की माटी मे ही लिखा है इत्लाफ़ होना l हो जाऊं निसार फक्र हैं मुझे  हो जाऊं खाक गर्व हैं मुझे l सीने में दर्द है बहुत , वतन के ख़ातिर दुश्मनों को दे आऊ l ना कभी हारूँगा, पीछे हटाऊंगा, जान हथेली पर लेकर चलता जाऊंगा l हारकर भी जीत का जशन मनाऊंगा, ताकि खुद को कर बुलंद गिर्दाब लाऊंगा l अपना सिर झुकाकर भी तेरा वजूद बनाये रखूँगा l वतन के ख़ातिर मरकर भी अमर कहलाऊंगा l कर देना हुक्म ए माटी,  अपने खून के रंग से रंग जाऊंगा l जब आएगी होली तो अपने लहू के लाल रंग से रंग लगाऊंगा तुझे l आएगी दिवाली तो बंदूक की नोक तले रकीब संग मनाऊंगा l नहीं है मेरा कोई तेरे सिवा,  ए - मेरे - वतन, ए - मेरे - वतन l मेरी सुबह तुम से, रात भी तुम्हीं से, दिन का हर पहर तुम से l सुकून मिलता है, मु...

Pyar ki bate...

          Pyar ki bate....      💕 हमारी चस्मक के कारण, बहुत किस्से बनाये उसने , मगर आज उनकी चस्मक के कारण हर मोहल्ले में शोर है l आज सुबह से तेज बारिश के कारण, सभी ने दरवाजे बंद कर लिये सिर्फ मे और वो मौका देखकर निकल लिये😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀 उनके रुकसार पर शबनम की  बूंदे ही अच्छी लगती है वरना आंसु तो हर वक्त तैयार रहते हैं, पिघलाने को  l मोहब्बत करों मगर हद से ज्यादा नहीं दुबारा भी तो दिल लगाना है फिर किसी से  l मोहब्बत एक बार नहीं बार बार करो  एक से गम लो, दूसरो को गम दो तभी तो होगा बराबर हिसाब  l मोहब्बत संभल कर करना यारो दिल तोड़ने की फितरत सी हो गई हैं l जब तक कोई नहीं आता जिंदगी में तब तक जरूरत होती है कोई आने के बाद रुकसत हो जाते हैं  l जब थी जरूरत तो मोहब्बत का नाम लेकर अपना बना लिया आज वो जगह किसी और ने ली तो पराया बना डाला  l गलतियां वो करते हैं  और सुनना हमको पड़ता है आज किस्सा ही खत्म कर दिया  सुनने सुन...

Ham dono.....

           Ham dono                                                          💕💕 वो खफा हैं  मुझ से, में खफा हू उस से , पर जुदा नहीं हम दोनों एक दूजे से  l वो छुप छुप कर सारी खबर रखते हैं मेरी, हम भी छुप छुप कर खबर रखते हैं उनकी पर बात नहीं करते हम दोनों एक दूजे से  l , देखना नहीं चाहते हम दोनों एक दूजे को जब सामने हो चेहरा, मगर आगे जाकर देख लेते हैं किसी बहाने से l , रोज हम दोनों इंतज़ार करते हैं आने का, और आ जाने के बाद खिड़कियों से झाँकते हैं  एक दूजे को l रोज दूसरो के  सामने कमी निकालते हैं एक दूजे कि, पर सामने आते ही चुप हो जाते हैं  हम दोनों  l रोज दिल को झूठी तसल्ली देते हैं, कि छोड़ दिया उसको पर बात करने को तरसते हैं  हम दोनों । हर दिन ख्यालों में रहते हैं एक दूजे के लेकिन हकीकत में दूर जाने की कोशिश करते हैं हम दोनों l रोज सुबह जल्दी उठ कर छत ...

Dil - e- nadan....

                Dil- e - nadan....               भूल जा ए- दिल उन बातो को जो बड़ी तकलीफ देती है l भुला भी दे अब तो उस शख्स को, जिसने अशूफ्ता कर दिया तुझे...... 😇😇😇 शायद उसकी दिल्लगी अब्तर थी तेरे लिए l क्यू जला रहा  है अपने दिल को उसकी यादो में ,  तन्हा सा कर लिया उसके ख्यालातों से l वक़्त भी काफी गुज़र चुका अब तो उसको गये हुये, फिर भी उसका ही ख्याल क्यूं रहता है तुझे तू जिसके लिए इतना तड़प रहा है ए दिल.... वो शख्स बेवफा निकला इतना कि जाते जाते भी रुला कर चला गया l परवाह होती गर उसको तेरी, तो किसी और का सरमाया ना बनता l बन भी जाता अगर किसी और का तो कोई तकलीफ नही थी मगर किसी का होने से पहले ही ठुकरा दिया खिलौना समझकर l याद है ना , ए मेरे दिल... तूझको , वो कहते थे कि हम कभी जुदा ना होंगे, अगर हो भी गए जुदा लेकिन प्यार तुम्हारे लिए वही रहेगा l मगर वो सिर्फ बाते थी सिर्फ बाते........ दिल बहलाने के लिए l समझता क्यू नही ए - दिल - ...

Kuch Shayari.....

Kuch Shayari......  कितना अच्छा होता अगर, प्यार मे कोई जुदा ना होता फिर मायका और ससुराल पास पास होता........😀😀😀😀 बंद करके आखों को, किसी पर भरोसा नहीं किया करते, चोट लग जाती है, पर जख्म दिखाई नहीं देते...।😍😍😍 वीरान जंगल भी अच्छा लगता है, जब कोई हमसफर साथ हो, l वरना तो साया भी डरा देता है l🤣🤣🤣 Mohabat achi hoti h, Jab tak nahi hoti h Hone ke bad to barish bhi Achi nahi lagti... । वो हमेशा कहते हैं कि तुम बहुत अच्छे हो l जब कोई दूसरा आ जाएगा जिंदगी में तब अच्छा कोन कहलाएंगा।😡😡😡 बंद खिड़की से दो निगाहे झांकती है रोज गलियों में  जो सबको देखती है l एक दिन पत्थर उठा के दे मारा  अब निगाहे नहीं,  जमाना देखता है l🤓🤓🤓🤓 अजीब होती है दुनिया की निगाहे, जो बंद कमरे में भी देख लेती है, तभी तो दरवाजा बंद रखते हैं लोग...।😳😳😳😳😳 फ़ुरसत के पलों में याद कर लेते हैं उनको और वो किसी और को....💬💬💬 सुना है प्यार अंधा होता है, तभी तो प्यार मे गिर जाता है इंसान....💟💟💟💟💟 कितनी भी शिद्दत से ...

आंदोलन का सैलाब /aandolan ka selab

आंदोलन का सैलाब.. ...  ..  आज देश मे किसी न किसी जगह लोग आंदोलन करते मिल जाएंगे l आखिर रोज रोज ही आंदोलन क्यूं हो रहे हैं ? जब किसी को कोई बात मनवाना हो तो मिलकर खड़े हो जाते हैं, करने को आंदोलन  l                       -> कही कोई सरकारी कर्मचारी, कही कोई निज़ी कर्मचारी, कही पर किसान भाई, तो कही नारी शक्ति, फिर रह गए हमारे चालक भाई... । सब तैयार रहते हैं आंदोलन को l लेकिन जनता.... उसका क्या.. वो परेशान होती रहे सड़को पर   l                  - >गुजरते रहे दिन भर इन सब परेशानियों से l आए दिन कोई न कोई आंदोलन और चक्काजाम, रास्ते बंद, लगाते रहो नारे... हमारी मांगे पूरी करो l हो क्या रहा है ? क्या जनता सरकार से खुश नहीं...., अगर है तो फिर ये सब क्यूं  । कितनी मांग करता है आज का इंसान भी, हर मकाम सरकार ही पूरा कर दे, फिर क्यूँ करे काम ll सरकार भी हर आजमाईश को पुरा  करने में लग जाती है,  चाहे वो अनुकूल ही ना हो l ...

Mera dil le gye......

Mera dil le gye .. .........  वो मेरा दिल ले गये.... मेरा चैन, मेरा होश ले गये l ढूंढना चाहता हू, मगर कही खो गये, बड़ी दूर है उनका आशियाना कैसे जाऊं तूराब से निकलकर l जब से देखा उसे.....हाए... जब से देखा उसे बेकरार हो गया l चला गया वो मुझे दिवाना  बनाकर, देखते बन गया एक फसाना केसे ढूँढू, नहीं उसका कोई ठिकाना l दर - बदर कब से मे उसे ढूंढे जा रहा हूँ महसूस होता है कि, यही कहीं है वो, मगर दिखते नहीं क्यू है वो। खुदा से इबादत करु मे, तोहफा दे उनके नक्श का ही..। हुयी अब तो इबादत पूरी, मिलेंगे मुझे यही कहीं ही

Mera Armaan.....

Mera Armaan.... वो बेजान सी एक मुरत थी , जब मिली थी पहले पहल,  हसना सिखाया इस भीड़ में उसको,  कातिल नज़रो से बचना सिखाया उसको,  हुस्न की नज़ाकत सिखायी जो बेमिसाल थी,  वक़्त से एक एक लम्हा चुराकर उसको बनाया बड़ी फुरसत से,  दुनिया की नज़रों में सिर उठाकर जीना सिखाया,  हर एक अनजान से मिलना सिखाया उसको, बारीकियों से उसकी हर कमी को नक्काशा हमने,  बेमिसाल रंगो से सजावट कि उसकी ताकि वो एक नूर कि तरह दिखे, फूलो से, बारिश से, घटाओ से, इस खूबसूरत कायनात से मोहब्बत करना सिखाया उसको, ऎसी अदाओं से उबार दिया उसको कि किसी को देखने भर से फिदा हो जाए उस पे, आज जमाना उनको बड़े अदब से देखकर कहता है , कि क्या लगता है,,  किस्से उन्ही के हर कोने में, हम भी देखकर धोखा खा जाते हैं, मगर अफसोस.................. 🤔🤔🤔🤔🤔 इतने अरमानों से सजाए थे सपने उनके ,  वक़्त का कतरा कतरा निकालकर उनको बनाया था सबसे जुदा खुद के लिए,  और वो....चले गये.... हमारे सपनो को खाक में मिलाकर  खुशी खुशी क...