Ham dono
💕💕वो खफा हैं मुझ से, में खफा हू उस से , पर जुदा नहीं हम दोनों एक दूजे से l
वो छुप छुप कर सारी खबर रखते हैं मेरी, हम भी छुप छुप कर खबर रखते हैं उनकी पर बात नहीं करते हम दोनों एक दूजे से l
, देखना नहीं चाहते हम दोनों एक दूजे को जब सामने हो चेहरा,
मगर आगे जाकर देख लेते हैं किसी बहाने से l
, रोज हम दोनों इंतज़ार करते हैं आने का, और आ जाने के बाद खिड़कियों से झाँकते हैं एक दूजे को l
रोज दूसरो के सामने कमी निकालते हैं एक दूजे कि, पर सामने आते ही चुप हो जाते हैं हम दोनों l
रोज दिल को झूठी तसल्ली देते हैं, कि छोड़ दिया उसको पर बात करने को तरसते हैं हम दोनों ।
हर दिन ख्यालों में रहते हैं एक दूजे के लेकिन हकीकत में दूर जाने की कोशिश करते हैं हम दोनों l
रोज सुबह जल्दी उठ कर छत पर चक्कर काटते हैं देखने को, और दिख जाने पर निगाहे फेर लेते हैं हम दोनों l
खुद को रोज रंगो से सवारते हैं, दिखाने के लिए एक दूजे को, और देख लेने के बाद बदल लेते हैं खुद को हम दोनों. ।
घर के दरवाजे से रोज आवाज सुनकर उनके नक्श का अंदाजा लगाते हैं हम दोनों l
हर सांझ सूरज ढले आसमान तले गले लगाते हैं उनकी यादो को जैसे करीब हो हम दोनों l
बस कुछ दिन कि बात है फिर वापस एक हो जाएंगे हम दोनों........



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें