New_Year नया साल ना जाने कितनी ही बार आता है और चला जाता है। सबको फिकर है अपनी- अपनी इस एक साल में न जाने कितने ही अरमान बने और बिखरे, किसी ने तरक्की की, तो कोई वहीं का वहीं कुछ नाम कमा गए तो कुछ नाम मिटा गए किसी ने ठहराव कर लिया तो कोई काफिर बन गया किसी का दिल टूटा तो किसी को प्यार मिला न जाने कितने ही किस्से इस साल के काग़ज में भर दिए और एक नया काग़ज लेकर हाज़िर है सभी लिखने को अपनी दास्तां कुछ सपने जो देखे हैं शायद पूरा हो जाएं इस साल में कुछ तस्वीर जो बना रखी है शायद रंग भर पाएं इस साल में वो शहर जो धुंधला सा है शायद उजाला हो जाएं इस साल में दिलों की नाराजगी शायद दूर हो जाएं इस साल में कहीं किसी को खुदा भी मिल जाएं इस साल में खुशी का माहौल है तो उदासी क्यूं कुछ हो ना जिंदगी में पर बेतहाशा जी जाएं हम इस साल में Happy new year all of you New_Year
Writing blogs....gazal, poem, song, story, love Shayari, love poem, love poetry, sad love Shayari, breakup shayari, breakup love, breakup love poem, breakup love poetry, love, इश्क़, ishq, mohabhat, मोहब्बत, प्यार , कविता, love, breakup heart, heart felling, love quotes, सुविचार,