Kuch Shayari......
कितना अच्छा होता अगर,
प्यार मे कोई जुदा ना होता
फिर मायका और ससुराल
पास पास होता........😀😀😀😀
बंद करके आखों को,
किसी पर भरोसा नहीं किया करते,
चोट लग जाती है,
पर जख्म दिखाई नहीं देते...।😍😍😍
वीरान जंगल भी अच्छा लगता है,
जब कोई हमसफर साथ हो, l
वरना तो साया भी डरा देता है l🤣🤣🤣
Mohabat achi hoti h,
Jab tak nahi hoti h
Hone ke bad to barish bhi
Achi nahi lagti... ।
वो हमेशा कहते हैं कि
तुम बहुत अच्छे हो l
जब कोई दूसरा आ जाएगा जिंदगी में
तब अच्छा कोन कहलाएंगा।😡😡😡
बंद खिड़की से दो निगाहे झांकती है रोज गलियों में
जो सबको देखती है l
एक दिन पत्थर उठा के दे मारा
अब निगाहे नहीं,
जमाना देखता है l🤓🤓🤓🤓
अजीब होती है दुनिया की निगाहे,
जो बंद कमरे में भी देख लेती है,
तभी तो दरवाजा बंद रखते हैं लोग...।😳😳😳😳😳
फ़ुरसत के पलों में याद कर लेते हैं उनको
और वो किसी और को....💬💬💬
सुना है प्यार अंधा होता है,
तभी तो प्यार मे गिर जाता है
इंसान....💟💟💟💟💟
कितनी भी शिद्दत से निभा लो,
मोहब्बत को दुनिया में,
मगर हुस्न के आगे 🔛,
चूर - चूर हो ही जाता है.... 💔💔💔
वो रोज आते जाते हुये देखते हैं,
बड़ा अच्छा लगता है हमें
हमने भी पूछ ही लिया प्यार से एक दिन,
क्या देखते हो l
जवाब आया उधर से,
तुम्हारे घर का दरवाजा
बड़ा अच्छा लगता है l
खुदा कसम, उस दिन दरवाजा ही तोड़ दिया हमने 🤗🤗🤗🤗
मोहब्बत की तलब मे
क्या से क्या हो गए
वो मुकाम हासिल कर गए
और हम वही रह गये l😏😏😏😏
उसने मोहब्बत मे बहुत रुलाया हमको ,
हमने भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी
कल ही घर से भगा लाया उसको ....... 😀 😀 😀 😀 😀



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें