Mera dil le gye...........
वो मेरा दिल ले गये....
मेरा चैन, मेरा होश ले गये l
ढूंढना चाहता हू, मगर कही खो गये,
बड़ी दूर है उनका आशियाना
कैसे जाऊं तूराब से निकलकर l
जब से देखा उसे.....हाए...
जब से देखा उसे बेकरार हो गया l
चला गया वो मुझे दिवाना बनाकर,
देखते बन गया एक फसाना
केसे ढूँढू, नहीं उसका कोई ठिकाना l
दर - बदर कब से मे उसे ढूंढे जा रहा हूँ
महसूस होता है कि, यही कहीं है वो, मगर दिखते नहीं क्यू है वो।
खुदा से इबादत करु मे, तोहफा दे उनके नक्श का ही..।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें