बहानेबाजी ना करो,
जो कुछ कहना है साफ साफ कहो।तुम्हारे इशारे हमको अब समझ ना आते,
तुम जरा लफ़्ज़ों से ब्यान करो।
वरना ये रास्ता बाहर की तरफ जाता है,
जा सकते हो।
नहीं पसंद तुम्हारा ये चेहरा मुझे अब,
जो बदल जाता है हर वक़्त।
इतना तो कोई दुश्मन भी ना करे,
जो तुम करते हो हर पल।
चुप हूं अभी तो अच्छा है तुम्हारे लिए,
बिना कुछ कहे चले जाओ।
नहीं मैने जो बोलना शुरू किया,
तो सुन ना सकोगे तुम।
अभी तक मोहब्बत ही देखी हैं मेरी,
गुस्सा जो आ गया जो संभल ना पाओगे तुम।
याद रखना मुझे तुम,
आगे मिलूंगा तुमको हर कदम।
तुने तो सिर्फ एक ही ख्वाब देखा है,
मेरे हज़ारों बनते है हर रोज।
तूने शोहरत को चुना, मुबारक हो तुमको।
मगर मेरा वक़्त आने दे,
मेरी शोहरत देख समझ ना पाओगे तुम।
जाते जाते एक बात और सुनते जा,
जो दुबारा गर किसी से दिल लगाओ
तो जरा संभलकर करना.... ।
मेरे जैसे नहीं है सब लोग



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें