Is-diwali-kuch-meetha-ho-jaaye
इस दिवाली कुछ अच्छा करते हैं, किसी और को भी खुशियाँ देते हैं, चलो उन रिश्तों का हाथ फिर से थाम लेते हैं जिनको भुला चुके हम,
उन नफरतों को मिटाकर दिल में मोहब्बत भरते हैं।इस दिवाली कुछ अच्छा करते हैं।
प्यार की रोशनी को कुछ दानों के साथ उन मासूमो को बांटते है, अबकी बार घर खुशियों से सजाते हैं, कुछ लोगो को खाने पे बुलाते हैं,
इस दिवाली कुछ अच्छा करते हैं,
सब कुछ भुलाकर सब के साथ बैठते है दूसरो के लिए कुछ वक़्त निकालते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें